छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के चौक-चौराहों पर लगेगी एलईडी स्टॉप लाइन - रायपुर यातायात पुलिस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही अब स्टॉप लाइन पर एलईडी लाइट लगेगी.

led stop line
रायपुर के चौराहे पर लगेगी एलईडी स्टॉप लाइन

By

Published : Jul 11, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 8:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही अब स्टॉप लाइन पर एलईडी लाइट लगेगी. सिग्नल के साथ ही साथ स्टॉप लाइन पर लगी एलईडी लाइट रेड और ग्रीन होंगी. पोल पर भी एलईडी लाइट लगाई जाएंगी. प्रयोग के तौर पर जयस्तंभ चौक से एलईडी लाइट स्टॉप लाइन पर लगाने की शुरुआत हो गई. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यह एलईडी स्मार्ट लाइट लगवाई जा रही है.

रायपुर के चौक चौराहों पर लगेगी एलईडी स्टॉप लाइन

यह भी पढ़ें:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बहाल होंगी 27 ट्रेनें

इन जगहों पर लगाने की योजना :राजधानी रायपुर के तमाम चौक चौराहों को आकर्षित करने की कवायद जारी है. इसी बीच अब चौक-चौराहों पर लगे स्टॉप लाइन में एलईडी लाइटें लगाई जा रही है. यातायात पुलिस की माने तो जयस्तंभ चौक के अलावा शास्त्री चौक, एसआरपी चौक, तेलीबांधा चौक, अनुपम नगर चौक, कालीबाड़ी चौक, फायर ब्रिगेड चौक और महिला थाना चौक में यह लाइट लगाने की योजना है.

स्टॉप लाइन की लाइटें सिग्नल से रहेगी कनेक्ट:यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर कहते हैं "रायपुर स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के 10 चौक चौराहों पर स्टॉप लाइन में एलईडी लाइट लगाया जा रहा है. यह सभी लाइटें ट्रैफिक सिग्नल से कनेक्ट रहेगी. सिग्नल ग्रीन होगा तो स्टॉप लाइन में ग्रीन सिग्नल जलेगी. इसके अलावा दूर से ही लोगों को ट्रैफिक सिग्नल दिखाई देगी. साथ ही ट्रैफिक के पोल में भी लाइट लगाई जाएगी, ताकि लोगों को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके. इससे जो लोग स्टॉप लाइन का उल्लंघन करते हैं. उसमें कमी आएगी. स्टॉप लाइन जम्प करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में हमें सफलता मिलेगी."

जय स्तंभ चौक से प्रयोग की शुरुआत:रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने बताया "जयस्तंभ चौक पर स्टॉप लाइन पर एलईडी लाइट प्रयोग के तौर पर लगाई जा रही है. फिलहाल इसके लिए राशि तय नहीं है. यह प्रयोग सफल रहा और कार्य सही रहा तो अन्य चौराहों पर लगाई जाएगी और राशि तय की जाएगी."

स्टॉप लाइन जम्प करने से लाइसेस सस्पेंड:यातायात पुलिस की मानें तो स्टॉप लाइन जंप करने वालों सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें लाइसेंस निलंबन का भी प्रावधान है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से तमाम चौक-चौराहों पर आईटीएमएस के कैमरे लगाए गए हैं, जो स्टॉप लाइन जम्प करता है. उसके घर ई-चालान भेजते हैं. साथ ही कई चौराहों पर पीएस सिस्टम भी लगा हुआ है. जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं और लोगों को स्टॉप करने की अपील करते हैं.

Last Updated : Jul 11, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details