छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी: बैठक में आईं JCC (J) और BSP, कहा- 'किसानों का हक जरूरी' - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई बैठक में JCC (J) और BSP के नेता शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने बैठक से दूरी बनाई हुई है.

जनता कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह

By

Published : Nov 5, 2019, 2:04 PM IST

रायपुर: धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार जहां एक तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस में ठन चुकी है. मुख्यमंत्री ने तीन बैठकें बुलाई, जिनमें भाजपा शामिल नहीं हुई है. इस बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में खास चर्चा हुई.

बीजेपी भले इस बैठक में मौजूद नहीं रही. लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मीटिंग में शामिल हुई है. JCC (J) नेता और विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि 'उनकी पार्टी चाहती है कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य मिले, इसके लिए दिल्ली से समर्थन मिले य न मिले'. बसपा ने कहा कि 'पार्टी किसानों के हक के लिए इस बैठक में शामिल हुई है'.

केंद्र सरकार ने जताई थी असमर्थता

धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में टकराव की स्थिति बन रही है. धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में केंद्र ने पत्र लिखकर धान खरीदी में असमर्थता जताई है. अब कांग्रेस आंदोलन के मूड में है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक भी बुलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details