रायपुर: धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार जहां एक तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस में ठन चुकी है. मुख्यमंत्री ने तीन बैठकें बुलाई, जिनमें भाजपा शामिल नहीं हुई है. इस बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में खास चर्चा हुई.
बीजेपी भले इस बैठक में मौजूद नहीं रही. लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मीटिंग में शामिल हुई है. JCC (J) नेता और विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि 'उनकी पार्टी चाहती है कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य मिले, इसके लिए दिल्ली से समर्थन मिले य न मिले'. बसपा ने कहा कि 'पार्टी किसानों के हक के लिए इस बैठक में शामिल हुई है'.