छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Makhanlal Chaturvedi: छत्तीसगढ़ के नेताओं ने कवि माखनलाल चतुर्वेदी को किया नमन - माखनलाल चतुर्वेदी जयंती

मंगलवार 4 अप्रैल को देश प्रसिद्ध लेखक, कवि और पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मना रहा है. देश का हर बच्चा उनकी लिखी कविताओं से देश प्रेम की प्रेरणा लेता है. उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम, त्याग, बलिदान और राष्ट्री यता की झलक साफ देखी जा सकती है. साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए माखनलाल चतुर्वेदी को पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया. poet Makhanlal Chaturvedi birth anniversary

poet Makhanlal Chaturvedi birth anniversary
माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती

By

Published : Apr 4, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 5:41 PM IST

रायपुर: पूरा देश पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है. देशभर के कलाकार, साहित्यकार, कवि और राजनेताओं समेत आम जनता की ओर से उन्हें श्रद्धाजलि दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने भी चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि दी है. माखनलाल ने पुष्प की अभिलाषा जैसी कालजयी कविता की रचना की है.

चतुर्वेदी जी को सीएम बघेल ने किया नमन: माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है. सीएम बघेल ने कहा कि "उनके द्वारा रचित रचनाओं में हमें बलिदान, त्याग, प्रकृति के लिए प्रेम के साथ देश भक्ति का संगम दिखने को मिलता है. उन्होंने अपनी प्रभावशाली लेखनी के जरिये लोगों में देशप्रेम की भावना को जगाकर उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया."

चतुर्वेदी जी की रचनाओं को बताया प्रेरणस्त्रोत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके द्वारा बिलासपुर सेन्ट्रल जेल में लिखी लोकप्रिय रचना "पुष्प की अभिलाषा" हर देशवासी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर जाती है. सीएम बघेल ने कहा कि "हर पीढ़ी को पं माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं प्रेरित करती रहेगी."

यह भी पढ़ें:Sai Baba Controversy: साईं बाबा पर विवादित बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई में कराई गई FIR दर्ज

अरुण साव ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर चतुर्वेदी जी को नमन किया है. उन्होंने चतुर्वेदी जी की कविता की लाइनों के साथ लिखा "मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक. राष्ट्रवादी कवि चतुर्वेदी जी को नमन "ओजस्वी रचनाओं से जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाली उनकी रचनाएं सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी."

नारायण चंदेल ने भी किया नमन: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी ट्वीट कर चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "ओजपूर्ण भावनाओं और सरल भाषा के अनूठे हिंदी रचयिता, मध्य प्रदेश के गौरव पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि."

Last Updated : Apr 4, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details