रायपुर: पूरा देश पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है. देशभर के कलाकार, साहित्यकार, कवि और राजनेताओं समेत आम जनता की ओर से उन्हें श्रद्धाजलि दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने भी चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि दी है. माखनलाल ने पुष्प की अभिलाषा जैसी कालजयी कविता की रचना की है.
चतुर्वेदी जी को सीएम बघेल ने किया नमन: माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है. सीएम बघेल ने कहा कि "उनके द्वारा रचित रचनाओं में हमें बलिदान, त्याग, प्रकृति के लिए प्रेम के साथ देश भक्ति का संगम दिखने को मिलता है. उन्होंने अपनी प्रभावशाली लेखनी के जरिये लोगों में देशप्रेम की भावना को जगाकर उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया."
चतुर्वेदी जी की रचनाओं को बताया प्रेरणस्त्रोत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके द्वारा बिलासपुर सेन्ट्रल जेल में लिखी लोकप्रिय रचना "पुष्प की अभिलाषा" हर देशवासी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर जाती है. सीएम बघेल ने कहा कि "हर पीढ़ी को पं माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं प्रेरित करती रहेगी."