रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया. इस कार्यक्रम की आज 100वीं कड़ी थी. इस मौके पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनने का कार्यक्रम हर क्षेत्र में रखा. छत्तीसगढ़ में तकरीबन 10 हजार जगहों पर भाजपा ने मन की बात सुनने का कार्यक्रम रखा.
छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने सुनी 'मन की बात': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर के आरंग ब्लॉक के भंसोल गांव में 100वें एपिसोड को सुना. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव जिले में अपने समर्थकों के साथ इससे जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के भाटागांव मोहल्ले में इसी तरह के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जबकि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर में मन की बात को सुना.