छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती आज, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को किया याद - बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तमाम बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब को सादर नमन किया.

Leaders of BJP and Congress celebrated Ambedkar Jayanti in Raipur
अंबेडकर जयंती पर सीएम ने किया ट्वीट

By

Published : Apr 14, 2020, 3:24 PM IST

रायपुर: पूरे देश में 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई नेताओं ने अंबेडकर की तस्वीर पर फूल अर्पित किए और दीप जलाकर उन्हें सादर नमन किया.

सीएम भूपेश बघेल ने अंबेडकर जी को याद करते हुए कहा कि 'संविधान निर्माता, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन. संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका के साथ सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.'

'संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की प्रतिमूर्ति'

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'भारतीय गणराज्य को संविधान की आत्मा प्रदान करने वाले बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया. संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की प्रतिमूर्ति बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर हम सभी को समाज को नव दिशा प्रदान करने के लिए समर्पित रहना चाहिए.'

'सबके लिए प्रेरणास्रोत'

राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम ने भी ट्विटर पर लिखा कि 'बाबा साहब अंबेडकर के विचार, उनके आदर्श और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत है. बाबा साहब अंबेडकर जी ने देश को एक सर्वसमावेशी संविधान दिया, ताकि हर वर्ग हर तबके का कल्याण सम्भव हो. आज बाबा साहब की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन.

भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान के शिल्पकार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि 'आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.'

भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details