रायपुर: पूरे देश में 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई नेताओं ने अंबेडकर की तस्वीर पर फूल अर्पित किए और दीप जलाकर उन्हें सादर नमन किया.
सीएम भूपेश बघेल ने अंबेडकर जी को याद करते हुए कहा कि 'संविधान निर्माता, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन. संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका के साथ सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.'
'संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की प्रतिमूर्ति'
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'भारतीय गणराज्य को संविधान की आत्मा प्रदान करने वाले बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया. संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की प्रतिमूर्ति बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर हम सभी को समाज को नव दिशा प्रदान करने के लिए समर्पित रहना चाहिए.'