रायपुर:छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के साथ ही कई जिलों में माहौल बिगड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवालों का जबाव देते हुए नारायण चंदेल ने भी रविवार को जवाबी पत्र लिखा है. केंद्र के फंड का हिसाब मांगते हुए नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कर्ज लेने के लेकर सवाल पूछे हैं.
सीएम बघेल ने 11 बिंदुओं में पूछे थे सवाल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखकर 11 बिंदु में सवाल पूछे थे. इस पर नारायण चंदेल ने खत का जवाब भेजा है. नारायण चंदेल ने कहा कि "11 बिंदु में सवाल पूछे थे, 13 बिंदु में जवाब दिया गया है और 2 सवाल भी सरकार से पूछे हैं. केंद्र से पैसे नहीं मिले हैं सीएम ने पूछा है, जिस पर केंद्र से अब तक कितने पैसे मिले है और कहां कहां उपयोग किए गए, इसका जवाब मांगा गया है. यह भी पूछा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कितने कर्ज लिए हैं और कर्ज चुकाने के लिए कितना कर्ज लेना पड़ता है." पत्र में नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर जनादेश का अपमान करने और जनता के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया है.