रायपुर:Late Panchayat Teachers compassion Association राजधानी में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ पिछले 45 दिनों से अपनी एक सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अनुकंपा संघ के इस प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने सरकार बनते ही अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया था. जिसे 4 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में होने वाले विधानसभा सत्र में अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा उठाया जाएगा.
"कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया":शनिवार को भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अनुकंपा संघ के प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय सरकार बनते ही अनुकंपा नियुक्ति का वादा किया था. लेकिन सरकार बने 4 साल बीत गए हैं. आज तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. प्रदर्शनकारी पिछले 40 दिनों से यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. शासन प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इनका हाल चाल पूछने नहीं आया है. यह इस बात का प्रतीक है कि सरकार सरकार के मंत्री और प्रशासन के बड़े अधिकारी कितने संवेदनहीन हैं. ऐसे में इस मुद्दे को जनवरी महीने में होने वाले विधानसभा सत्र में अनुकंपा नियुक्ति के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की बात कही है."