रायपुर :राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित अपने निवास पर आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किसानों की हित का ध्यान रखने वाली सरकार को 1 नवंबर से धान खरीदी करने की भी सलाह दे डाली है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया प्रेस कांफ्रेंस किसानों की हितैषी सरकार 1 नवंबर से करे धान खरीदी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि धान की कटाई शुरू हो चुकी है. दिवाली के खर्चे के लिए लोगों ने मंडी में जाना शुरू कर दिया है. उप समिति की बैठक इनकी होनी थी, लेकिन आज तक तारीख की घोषणा भी नहीं हो सकी है. 1 नवंबर को धान की खरीदी की जानी चाहिए. अर्ली वेराइटी की धान करीब 1 नवंबर के पहले कटाई हो जाएगी. मुझे लगता है कि बाकी धान की भी कटाई शुरू हो जाएगी. अगर तारीख ये घोषित नहीं करेंगे तो किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हो जाएंगे. किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए, समर्थन मूल्य का वह नहीं मिल पाएगा. ऐसी स्थिति में तत्काल मुख्यमंत्री को निर्देश जारी करना चाहिए. किसान की हितैषी सरकार है तो प्रदेश में किसानों की ऐसी स्थिति क्यों है? किसानों के लिए 1 तारीख से हम धान खरीदी की मांग करते हैं और किसान भी ये मांग कर रहे हैं कि 1 नवंबर से धान की खरीदी हो. 1 नवंबर राज्य उत्सव है और राज्य उत्सव का मतलब प्रदेश का उत्सव है. यह किसानों के उत्सव के रूप में बदले.
शराबबंदी नहीं करना चाहती सरकार, इसलिए कर रही टालमटोल
मुख्यमंत्री के बयान से यह बात स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहा है. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जी केवल निर्देश देते हैं. उनके निर्देश का पालन नहीं होता. बात जहां तक शराब की है तो साल 2018 के नवंबर महीने में चुनाव हुआ था. यह नवंबर आएगा तो सरकार के 3 साल पूरे हो जाएंगे. उनके मंत्री का बयान आया है कि हम एक झटके में शराब बंद नहीं करेंगे. अब कितने झटके में बंद करेंगे, वह बता सकते हैं. लेकिन इनकी नीयत स्पष्ट है कि यह शराबबंदी के पक्ष में नहीं हैं. घोषणा कर चुके हैं वोट ले लिये हैं और जनता को धोखा दे रहे हैं.