रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग में पूर्णकालिक औषधि निरीक्षक की नियुक्ति की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में खाद्य और औषधि प्रशासन में अभिहित अधिकारी पद पर सहायक खाद्य व औषधि नियंत्रक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो केंद्र सरकार के नियम के विरुद्ध है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का राज्यपाल को पत्र, राज्य सरकार पर लगाए ये आरोप - धरमलाल कौशिक का राज्यपाल को पत्र
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य सरकार पर नियम की अवहेलना का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से मानकों का पालन नहीं हो पा रहा है.
नियम विरुद्ध अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
पत्र में उन्होंने लिखा है कि केन्द्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 4 अगस्त 2019 तक पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति जिले स्तर पर हो. इसके बाद भी नियमों की अवहेलना कर नियम विरुद्ध अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से मानकों का पालन नहीं हो पा रहा है. इसके कारण अमानक पदार्थों को लेकर जो आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिये, वो नहीं की जा रही है. इसके कारण आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने राज्यपाल से अपील की है कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करें.