रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कोरोना मुक्त समाज के संकल्प के साथ हम सब टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.
धरमलाल कौशिक ने कहा आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना मुक्त भारत अभियान में जुड़कर सहभागी बने. प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने भी सपरिवार कोरोना वैक्सीन लगवाया है. उन्होंने कहा पूरे देश में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के अपील पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सहभागी बन रहा है. हम आम लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.