छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन - कोरोना मुक्त भारत अभियान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है. उन्होंने कहा है कि सभी पीएम मोदी के कोरोना मुक्त भारत अभियान में जुड़े और अपना वैक्सीनेशन करवाएं.

Leader of Opposition dharamlal kaushik , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 16, 2021, 10:09 PM IST

रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कोरोना मुक्त समाज के संकल्प के साथ हम सब टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

धरमलाल कौशिक ने कहा आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना मुक्त भारत अभियान में जुड़कर सहभागी बने. प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने भी सपरिवार कोरोना वैक्सीन लगवाया है. उन्होंने कहा पूरे देश में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के अपील पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सहभागी बन रहा है. हम आम लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

पूर्व सीएम रमन सिंह और कृषि मंत्री ने लगवाया टीका

रायपुर में 12 मार्च कोपूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. उन्होंने अपनी पत्नी वीणा सिंह के साथ अंबेडकर अस्पताल में टीका लगवाया है. वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और इस महामारी को मात दी है. प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी मेडिकल कॉलेज में कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. रविन्द्र चौबे पहले कैबिनेट मिनिस्टर हैं, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details