रायपुर:प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों में लग रही भीड़ को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में सबसे ज्यादा रोजगार छत्तीसगढ़ में ही दिया गया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने खूब वाहवाही बटोरी है, लेकिन शराब दुकानों को खोलने के बाद अब मजदूरों का सारा पैसा शराब में ही जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगाए भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप - CM Bhupesh Baghel
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. धरमलाल कौशिक का आरोप है कि भूपेश सरकार शराब दुकानों को खोलकर लोगों के घर-घर तक कोरोना वायरस पहुंचाने का काम कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
पढ़ें: राहुल गांधी और अभिजीत बनर्जी की चर्चा को CM बघेल ने बताया सार्थक
धरमलाल कौशिक ने कहा कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. कहीं कोई व्यवस्था नहीं की गई है, ऐसे में लोगों के घर-घर तक कोरोना पहुंचाने का काम सरकार कर रही है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश में लूटपाट और आपराधिक घटनाओं में इजाफा होगा.
Last Updated : May 6, 2020, 3:43 PM IST