छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है, आज मैं यहां हूं ये मेरा वर्तमान है: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत - छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का कार्यकाल

Leader of Opposition Charandas Mahant रमन सिंह के छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनने पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. चरण दास महंत ने कहा है कि आज आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है. आज मैं जहां हूं ये मेरा वर्तमान है. वर्तमान का हमेशा अतीत के प्रति आदर और सद्भाव रहेगा. Charandas Mahant congratulated Raman Singh

Charandas Mahant congratulated Raman Singh
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रमन सिंह को दी बधाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 4:22 PM IST

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रमन सिंह को दी बधाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार 19 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया. पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. उसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और तीन बार के पूर्व सीएम रहे रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुना गया. इस अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से सदन में रमन सिंह को बधाई दी गई. Raman Singh elected Speaker of Chhattisgarh Assembly

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रमन सिंह को दी शुभकामना: रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने उनके सम्मान में कई बातें कही. चरण दास महंत ने कहा कि आज आप जहां पर बैठे हैं वो मेरा अतीत है, आज मैं यहां हूं ये मेरा वर्तमान है. वर्तमान का हमेशा अतीत के प्रति आदर और सद्भाव रहेगा.

"हम सब आपके स्वभाव को जानते हैं, आप एक बेहतर इंसान हैं. छत्तीसगढ़ की अपने 15 साल तक सेवा की है. ये हम सबने देखा है आपका छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच प्रभाव प्रशंसनीय रहा है. मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. आज आप जहां पर बैठे हैं वो मेरा अतीत है. आज मैं यहां हूं ये मेरा वर्तमान है. वर्तमान का हमेशा अतीत के प्रति आदर और सद्भाव रहेगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मेरे साथी हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे. इधर-उधर की बातें आपसे निष्पक्षता से हो ऐसा हम चाहते हैं. हमने अपने कार्यकाल के दौरान आधे से ज्यादा समय इधर(विपक्ष) को दिया. इसलिए आपसे अपेक्षा रखते हैं कि इस बात का ध्यान रखेंगे.": नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

चरण दास महंत ने रमन सिंह के मित्रता का किया जिक्र: रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर चरण दास महंत ने कई बातें कही हैं. महंत ने रमन सिंह से अपनी मित्रता का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जब हम दोनों सांसद थे तब हम दोनों के बीच अच्छी मित्रता थी, जो सबको खटकती थी. आपकी हमारी दोस्ती को बहुत लोगों की नजर लगी थी. मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं, आप संसद सदस्य से अध्यक्ष बने, तब थोड़ी दरार आने लगी. जब आप मुख्यमंत्री बने तब दरार बढ़ गई. अंत में महंत ने रमन सिंह के लिए लाइनें कही. जो हममें तुम्हें करार था. तुम्हें याद हो के ना हो.

रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी दलों की तरफ से शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं. रमन सिंह को लगातार बधाई मिल रही है. रमन सिंह लोकसभा सांसद, केंद्र में मंत्री रहे. उसके बाद छत्तीसगढ़ के तीन बार सीएम रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद भी रमन सिंह ने संभाला है. अब रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका में दिखेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बने विधानसभा स्पीकर, सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
रमन सिंह का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन, रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
Last Updated : Dec 19, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details