छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जलवायु बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, क्लाइमेट स्ट्राइक में शामिल हुआ रायपुर - लीड फाउंडेशन रैली

ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत शुक्रवार को लीड फाउंडेशन की ओर से तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में प्रदर्शन किया.

पर्यावरण बचाने लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 4, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:54 PM IST

रायपुर: ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में लीड फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 'पृथ्वी बचाओ' का संदेश दिया. साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक भी किया.

जलवायु बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग

पर्यावरण को बचाने की पहल
क्लाइमेट स्ट्राइक को लेकर 15 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग ने स्कूल की पढ़ाई छोड़कर स्वीडन के पार्लियामेंट के सामने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पूरे विश्व में लोग क्लाइमेट चेंज को लेकर गंभीर है. फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि अगर पर्यावरण को नहीं बचाया जाता है तो इसके भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं.

स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
फाउंडेशन का मानना है कि सामाजिक कार्यकर्ता विश्व के नेता इन चीजों पर ध्यान नहीं देते उनका कहना है कि नेता विकास की बातें जरूर करते हैं लेकिन जब विश्व में पृथ्वी और प्रकृति को बचा के रखा जाए तभी विकास संभव है. इसी बात को लेकर लीड फाउंडेशन और स्कूली बच्चों ने मुहिम छेड़ी है जो आगे भी जारी रहेगी. इसमें छत्तीसगढ़ के अनेक संगठन और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दुनिया भर के 160 देशों के साथ रायपुर शहर भी क्लाइमेट स्ट्राइक में शामिल हुआ.

Last Updated : Oct 4, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details