रायपुर:लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मनाने के साथ ही स्त्री शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 14 मार्च को किया जाएगा. ये आयोजन शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं का सम्मान भी किया जाना है. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके मौजूद रहेंगी. सेलिब्रिटी के रूप में फिल्मी कलाकार महिमा चौधरी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
बैंक के जरिए अब तक लगभग 22 हजार महिलाओं को लगभग 200 करोड़ रुपए लोन दिया जा चुका है. इसके अलावा माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत लगभग 12 हजार महिलाओं को 32 करोड़ रुपए का लोन दिया गया. इस तरह ये बैंक अपने ग्राहकों को प्रदेश में सर्वाधिक ब्याज दर 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों को सहकारी संस्थाओं को कम से कम 1 साल की एफडी जमा करने पर 1% ज्यादा मतलब 9.50% ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक अपने सदस्यों को सर्वाधिक लाभांश 16.50% प्रदाय कर रहा है, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है.