छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 35 नए कोरोना मरीज, 677 एक्टिव केस - छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़े

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 8, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:33 PM IST

21:27 July 08

35 नए कोरोना मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में आज 35 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और 107 मरीज ठीक हुए हैं . बिलासपुर से 22, रायपुर से 7, बेमेतरा से 4, राजनांदगांव से 2 नए मरीज मिले है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3526 पहुंच गई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 677 है.  

20:14 July 08

अमित जोगी में मिले कोरोना के लक्षण

अमित जोगी में कोरोना के लक्षण के लक्षण पाए गए हैं. अमित जोगी ने एहतियातन खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया है. बुखार, गले में खराश और सिर दर्द की वजह से वे क्वॉरेंटाइन हुए हैं.  

20:12 July 08

कोरोना पॉजिटिव मिला बीएसएफ का जवान

कांकेर के दुर्गुकोंदल कैंप में पदस्थ बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके पहले कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ ब्लॉक में बीएसएफ के जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक कुल 37 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं.

11:47 July 08

अंबिकापुर: सूरजपुर का मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज

अंबिकापुर संभागीय कोविड हॉस्पिटल से बुधवार को सूरजपुर के रहने वाले एक मरीज को सैंपल लेने के 15 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

09:53 July 08

गरियाबंद: बिंद्रानवागढ़ कंटेनमेंट जोन घोषत

गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में कोरोना संक्रमित 6 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद देवभोग विकासखंड को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषत कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन लगातार इस क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है.

06:16 July 08

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 35 नए कोरोना मरीज, 677 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 99 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,415 पर पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 673 है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.  

मंगलवार को मिले मरीज 

राजनांदगांव- 1

रायपुर- 46

बेमेतरा-1

बलौदाबाजार- 3

बिलासपुर-9

रायगढ़- 5

जांजगीर-चांपा- 19

दुर्ग-1

कांकेर- 7

बीजापुर- 2

नारायणपुर- 6

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details