छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @9AM - छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @9AM

कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सभाएं ले रहे हैं. वे आज मरवाही उपचुनाव को लेकर गौरेला ब्लॉक के बस्तीबगरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के पक्ष में वोट मांगेंगे. इधर गरियाबंद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है. हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है. दूसरी तरफ ETV भारत से जेसीसी (जे) के विधायक देवव्रत सिंह ने कई मुद्दों पर बात की है. कयास लगाया जा रहा है कि जेसीसी(जे) के विधायक देवव्रत सिंह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. देखिए छत्तीसगढ़ की सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबर...

latest-news-of-chhattisgarh-at-9am
छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Oct 30, 2020, 9:04 AM IST

  • आज बस्तीबगरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे सीएम

मरवाही का महासमर: सीएम भूपेश आज बस्तीबगरा में करेंगे चुनावी सभा, केके ध्रुव के पक्ष में मांगेंगे वोट

  • जेसीसी(जे) विधायक देवव्रत सिंह EXCLUISVE

EXCLUSIVE: 'ससम्मान कांग्रेस में लौटना चाहते थे जोगी, मेरी और प्रमोद शर्मा की भी इच्छा'

  • सीएम बघेल पर रमन सिंह का हमला

मरवाही में सीएम बघेल पर बरसे रमन सिंह, बोले-छत्तीसगढ़ को चला रही आतंकी सरकार

  • आज हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जा रहा त्योहार

गरियाबंद: ईद मिलादुन्नबी के लिए सजी मस्जिदें, आज हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जा रहा त्योहार

  • इस बार मुस्लिम समाज नहीं निकलेगा जुलूस

राजनांदगांव: मुस्लिम समाज ईद मिलाद उल नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, सहमति से लिया गया निर्णय

  • सरगुजा में 7 थाना प्रभारियों का तबादला

सरगुजा में 7 थाना प्रभारियों का तबादला, SI को थाने की जिम्मेदारी पर उठे सवाल

  • SI जितेंद्र को मिलेगा 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक'

रायगढ़: SI जितेंद्र को मिलेगा 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक', कई नक्सल विरोधी ऑपरेशन में रहे शामिल

  • 3 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, महिला नक्सली समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

  • स्थानीय बोली और भाषा से लोगों को जागरूक कर रहीं ये बच्चियां

स्थानीय भाषा और बोली में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं नक्सलगढ़ की ये बेटियां

  • कोरोना के कारण इस बार नहीं बांटी जाएगी जड़ी-बूटी वाली खीर

कोरोना इफेक्ट: बर्फानी आश्रम में शरद पूर्णिमा में नहीं बांटी जाएगी जड़ी-बूटी वाली खीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details