छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Latest News headlines: महामाया शक्कर कारखाने में एक्साइज टीम की दबिश

Latest Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Feb 17, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 11:12 PM IST

23:11 February 17

राजिम पुन्नी मेला में हादसा

राजिम पुन्नी मेला में हादसा हो गया है. यहां मीना बाजार में स्थित झूले से पति-पत्नी गिर गए हैं. दोनों को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नया रायपुर के रहने वाले हैं दोनों

23:09 February 17

अभनपुर सड़क हादसा मामले में जांच शुरू

रायपुर: अभनपुर सड़क हादसे मामले में जांच शुरू हो गई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इंटर डिपार्टमेंट लीड एजेंसी के सदस्यों ने मौके का जायजा लिया है. सड़क निर्माण कंपनी के कंसलटेंट, इंजीनियर समेत NHAI के इंजीनियर समेत कंसल्टेंट भी मौके पर मौजूद हैं. टीम करीब 10 पहलुओं पर दुर्घटना की जांच कर रही है. हादसे के बाद भी टीम के सदस्यों को मौके पर कोई सुरक्षा उपाय नहीं मिले हैं. टीम के सदस्यों ने हैदराबाद की सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों फटकार लगाई है. टीम घायलों से भी पूछताछ कर रही है. टीम वाहन में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की बात पर भी जांच कर रही है.AIG संजय शर्मा के नेतृत्व में यह जांच पूरी होगी.

17:55 February 17

सरगुजा के महामाया शक्कर कारखाने में एक्साइज टीम की दबिश

सरगुजा के महामाया शक्कर कारखाने में एक्साइज टीम ने दबिश दी है. दस्तावेजों के साथ मोलासीस की जांच की जा सकती है. सूरजपुर के केरता में स्थित है महामाया शक्कर कारखाना

15:51 February 17

सरगुजा में प्रयास विद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या

सरगुजा में प्रयास विद्यालय की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. हॉस्टल के कमरे में उसने फांसी लगाई है. 12वीं की छात्रा थी प्रतिभा रानी पैकरा. मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम पहुंच गई है

15:48 February 17

रायपुर में नारकोटिक्स विंग का गठन

रायपुर में नारकोटिक्स विंग का गठन किया गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस टीम को गठित किया है. अब छत्तीसगढ़ में नशे के सौदागरों पर नजर रखी जाएगी. नारकोटिक्स विंग की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी को दी गई है. इस टीम में सीएसपी उरला और दो टीआई समेत 8 सदस्यों को शामिल किया गया है.

15:44 February 17

एसीबी ने यातायात प्रभारी को घूस लेते किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक यातायात प्रभारी को गिरफ्तार किया है. ट्रैफिक इंचार्ज पर घूस लेने का आरोप है. वह पेंड्रा में तैनात था. पेंड्रा में तैनात सूबेदार यातायात प्रभारी और उसके निजी साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. पेंड्रा क्षेत्र में बस संचालन के लिए 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद एसीबी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में तैनात यातायात प्रभारी विकास नारंग और उसके साथी भरत पनिका को गिरफ्तार किया है.

13:10 February 17

केशकाल घाट में लंबा जाम, ट्रक चालकों से गाली-गलौज और पिटाई करते पुलिस जवान का वीडियो वायरल

केशकाल घाट में लंबा जाम लग गया है. घाट की मरम्मत के कार्य के कारण इस मार्ग को वन वे किया गया था. फिर भी दोनों ओर से वाहनों के आने के कारण जाम लग गया. व्यवस्था संभाल पाने में पुलिस लाचार दिख रही है. जाम के दौरान जवानों ने ट्रक चालकों से दुर्व्यवहार किया है. ट्रक चालकों को डंडे से पीटने और गाली-गलौज करने पुलिस जवान का वीडियो वायरल हुआ है.

09:47 February 17

राशन भरे खड़े ट्रक में लगी आग, मौके से चालक फरार

रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में राशन भरे एक ट्रक में आग लग गई. घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे की है. बताया जाता है कि भगवती ट्रांसपोर्ट से माल लोड करने के बाद चालक ने ट्रक खड़ा कर दिया था. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना गंज थाना इलाके की है.

06:08 February 17

BREAKING NEWS

मुंबई में वाटर टैक्सी फेरी सर्विस की आज से होगी शुरुआत. केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल इसका अनवारण करेंगे. यह महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details