छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ के कार्यकर्ता का प्रदर्शन, पुलिस ने स्मार्ट सिटी के पास रोका - रायपुर न्यूज

रायपुर में 21 जुलाई से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का धरना जारी है. नियुक्ति को लेकर शिक्षक अनुकंपा संघ ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने स्मार्ट सिटी के पास रोक दिया. इस प्रदर्शन में दो महिलाएं बेहोश हो गईं.

Late Panchayat Teachers Association's picketing
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ

By

Published : Jul 30, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 3:47 PM IST

रायपुर:दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ शुक्रवार को धरना स्थल पर रैली निकालकर बारिश के मौसम में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. जिसे पुलिस ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोक दिया, जहां पर पुलिस और दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के साथ जमकर झूमाझटकी भी हुई. वहीं पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस प्रदर्शन में दो महिलाएं बेहोश हो गईं.

दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ का धरना

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए रैली निकाली. हवन किया. भीख मांगने के साथ ही कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. बावजूद इसके सरकार के द्वारा इन को किसी तरह का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया है. जिसके कारण हालात और परिस्थिति से मजबूर होकर इन लोगों ने शुक्रवार को फिर से विधानसभा घेरने की तैयारी कर रैली निकाली. जिसे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोक दिया. जहां पर इन लोगों ने जमीन पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही इनको जल्द अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार बनने के ढाई सालों बाद भी इनको अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई. जिसको लेकर इन लोगों में नाराजगी और आक्रोश देखने को मिला.

नियुक्तियों को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का धरना, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बता दें कि, 21 जुलाई से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन जारी है. सरकार ने दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएड, डीएड और टीईटी अनिवार्य किया है. लेकिन यह लोग अब डिग्री कहां से लाएं यह बड़ा सवाल है. पूरे प्रदेश में लगभग 935 दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रित हैं जो अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि डीएड, बीएड और टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सभी दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए.

Last Updated : Jul 31, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details