रायपुर:Late Panchayat Teachers Compassionate Association प्रदेश की राजधानी रायपुर में पिछले 1 महीने से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधवाओं के इस प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे.
डॉ रमन सिंह ने सरकार से चुनावी वादा पूरा करने को कहा:पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में जो वादा किया था. उस वादे को जल्द पूरा करे. जिस परिस्थिति में अनुकंपा संघ प्रदर्शन कर रहा है ऐसे में आप लोगों की मांग को सरकार को मान जाना चाहिए."
"प्रदर्शनकारी विषम परिस्थितियों में भी संघर्षरत हैं":रमन सिंह ने कहा कि "अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रदर्शनकारी विषम परिस्थितियों में भी संघर्षरत हैं. मीडिया के माध्यम से पता चला कि बूढ़ा तालाब में दिवंगत के परिजन और विधवा जल समाधि लेने के लिए तैयार हुई हैं. इससे पूरा छत्तीसगढ़ दहल गया और छत्तीसगढ़ की संवेदनशील व्यक्तियों को भी इससे बहुत पीड़ा हुई. छोटी मांग है. सरकार जब बड़े बड़े काम कर सकती है. तो अनुकंपा नियुक्ति देना कोई बड़ी बात नहीं है."