छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पंचायत शिक्षकों की विधवाओं का ऐलान, वादा पूरा नहीं होने पर कराएंगे मुंडन, सीएम बघेल को करेंगे बाल अर्पण ! - वादा पूरा नहीं होने पर कराएंगे मुंडन

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ पिछले 73 दिनों से अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. Compassionate Association protest in raipur शुक्रवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अनोखा प्रदर्शन किया. raipur news update जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का पुतला बनाकर मुंडन कराया और अपने बाल को अर्पित किया.

Late Panchayat Teachers Compassionate Union Movement
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का आंदोलन

By

Published : Dec 30, 2022, 11:22 PM IST

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का आंदोलन

रायपुर: गुरुवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों ने मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. Compassionate Association protest in raipur शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है. raipur news update तो आने वाले दिनों में विधवा महिलाएं अपना मुंडन कराकर अपने बालों का अर्पण मुख्यमंत्री निवास में जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को करेंगी.

"विरोध स्वरूप मुंडन करवाया था":बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 73 दिनों से प्रदर्शन कर रही विधवा महिलाओं का कहना है कि "गुरुवार को दिवंगत के परिजनों ने विरोध स्वरूप मुंडन करवाया था. raipur news update शुक्रवार को इन्ही बालों को पंचायत मंत्री शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले को अर्पण किया गया. इसके बाद भी अगर सरकार इनकी मांग पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में विधवा महिलाएं अपना मुंडन करवाकर अपने बालों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अर्पण करने के लिए मुख्यमंत्री निवास जाएगी. Late Panchayat Teachers Compassionate Association प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं की आंखों में दर्द और आंसू भी देखने को मिला. Compassionate Association protest in raipur चेतावनी भरे शब्दों में विधवा महिलाओं ने कहा कि हम मौत से नहीं डरते और जेल जाने को भी तैयार हैं."

यह भी पढ़ें: Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

प्रदर्शन को 73 दिन पूरे हो चुके हैं:गौरतलब हो कि दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर 20 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज इनके प्रदर्शन का 73 दिन पूरा हो चुका है. बावजूद इसके इनके प्रदर्शन स्थल पर शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा कोई ठोस आश्वासन देने अब तक नहीं पहुंचा है. raipur news update हालांकि इतना जरूर है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ नेता और मंत्री जरूर इनके प्रदर्शन स्थल पर इन्हें आश्वासन और समर्थन देने पहुंचे थे. Compassionate Association protest in raipur लेकिन इन महिलाओं ने अब ठान लिया है कि अनुकंपा नियुक्ति लेकर ही अपना प्रदर्शन या हड़ताल को समाप्त करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details