छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने राज्यपाल से की मुलाकात - raipur news update

Compassionate Union met Governor रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ लगभग 40 दिनों से अपनी एक सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर है. राज्यपाल ने संघ को संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है.

Compassionate Union met Governor
अनुकंपा संघ ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Nov 29, 2022, 11:02 PM IST

रायपुर:Compassionate Union met Governor छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग 40 दिनों से दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी एक सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर हैं. मंगलवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की. राज्यपाल को संघ ने अपनी परेशानी बताई.

अनुकंपा संघ ने राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल ने दस्तावेज सौपने को कहा: मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने संविलियन के पूर्व हुए अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज और कागजात प्रस्तुत करने के लिए अनुकंपा संघ से कहा है. अनुकंपा संघ संविलियन के पूर्व हुए अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कागजात और दस्तावेज बुधवार को राज्यपाल को सौंपेंगे.



पदाधिकारियों ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से की मुलाकात: मंगलवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे के नेतृत्व में अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की. अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को बताया कि "उनके परिजन बतौर शिक्षाकर्मी अस्थाई रूप से लगभग 10 से 12 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं. संविलियन के पूर्व उनकी मृत्यु हो चुकी है. जिससे मृतक के परिजनों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है."

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ते क्राइम की घटनाओं में नाबालिग भी शामिल, पुलिस जांच में खुलासा



अरसे से दिवंगत शिक्षक कर रहा अनुकंपा नियुक्ति की मांग:गौरतलब हो कि पूरे प्रदेश में दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन और विधावाओं की संख्या लगभग 935 है. अनुकंपा संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से सहयोग करने का आग्रह किया. कहा की संविलियन के पूर्व ऐसे कुछ प्रकरणों का निराकरण कर उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. ऐसे में उन्हें भी सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details