छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : हंगामे के साथ खत्म हुई नगर निगम की सामान्य सभा - रामकी कंपनी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

नगर निगम चुनाव से पहले निगम ने अंतिम सामान्य सभा का आयोजन किया. ये सभा विवादों और हंगामों के चलते दो बार स्थगित की गई.

नगर निगम की सामान्य सभा

By

Published : Nov 4, 2019, 11:17 PM IST

रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा का अंतिम बैठक हंगामे भरा रहा. अतिथियों के सम्मान के बाद बैठक की शुरुआत हुई. प्रश्नकाल में बीजेपी के पार्षद और एमआईसी सदस्य के बीच हुई बहस की वजह से महिला पार्षद सभापति के आगे प्रदर्शन करने लगी.

नगर निगम की सामान्य सभा

पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

सभा में पहला प्रश्नकाल 1 घंटे का होना था, लेकिन विपक्ष ने पट्टा बनाने और सर्वे नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की, इस दौरान बीजेपी पार्षद श्रद्धा मिश्रा और एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला पार्षद ने पनाग पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया और माफी मांगने की बात को लेकर अड़ी रही, वहीं अन्य महिला पार्षदों ने भी अपना स्थान छोड़ दिया.

आयुक्त के उपस्थित नहीं होने से स्थगित हुई सभा

लंच के बाद सभा फिर से शुरू हुई, जिसमें नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त के सभा में उपस्थित नहीं होने को लेकर सत्ता पक्ष ने 15 मिनट के लिए सभा को स्थगित कर अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की.

सभापति ने रामकी कंपनी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने रामकी कंपनी के भुगतान पर सवाल उठाया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि रामकी कंपनी अपना काम ठीक से नहीं कर रही है इसके बावजूद कंपनी को 12 करोड रुपए का भुगतान किया गया.
सभापति ने इसे गंभीर विषय बताते हुए महापौर को इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details