जमुईःशनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुडा गांव के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 215 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों की ओर से मलयपुर कैंप परिसर में आयोजित सभा में शहीदों को याद किया गया. इस दौरान दो मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया.
बिहार के शहीद बेटे को दी गई अंतिम विदाई ये भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर
इस अवसर पर कमाण्डेंट मुकेश कुमार, उप-कमाण्डेंट विजेन्द्र कुमार मीणा, निरीक्षक सुधीर झा, पंकज कुमार और अमित कुमार घोष सहित 215 बटालियन के समस्त कार्मिक उपस्थित थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6, COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुए हैं. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.