रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रदेश भर में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. 21 दिसंबर को मतदान होगा और 24 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
प्रदेश के 3 प्रमुख दल बीजेपी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया है. उम्मीदवार 9 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए 431 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं
अंबिकापुर: भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन जमा किया. वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड से पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे जन्मजय मिश्रा को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है. अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों के लिए कुल 180 सीतापुर नगर पंचायत में 40 और लखनपुर नगर पंचायत में 43 लोगों ने अपना नामांकन जमा किया.
जगदलपुर : नामांकन के लिए अंतिम दिन होने की वजह से कलेक्ट्रेट मे सुबह से शाम तक गहमा गहमी का माहौल था. शहर के 48 वार्डों के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या मे निर्देलीय प्रत्याशियों ने भी नामाकंन दाखिल किया है. कलेक्ट्रेट में बनाये गये निर्वाचन शाखा मे खास सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
दुर्ग : कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशियों ने सामूहिक रुप से विधायक अरुण वोरा की अगुआई में नामांकन दाखिल किया. विधायक वोरा ने जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि भले ही प्रत्याशियों की सूची आने में देर हुई हैं पर हमारी लिस्ट में जीतने वाले को ही टिकट दिया गया है.