छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव : अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - candidates filing nominations

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिए किए.

अंतिम दिन बड़ी संख्या में हुए नामांकन दाखिल

By

Published : Dec 6, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 12:02 AM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रदेश भर में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. 21 दिसंबर को मतदान होगा और 24 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
प्रदेश के 3 प्रमुख दल बीजेपी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया है. उम्मीदवार 9 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए 431 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं

अंबिकापुर: भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन जमा किया. वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड से पार्षद और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे जन्मजय मिश्रा को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है. अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों के लिए कुल 180 सीतापुर नगर पंचायत में 40 और लखनपुर नगर पंचायत में 43 लोगों ने अपना नामांकन जमा किया.

जगदलपुर : नामांकन के लिए अंतिम दिन होने की वजह से कलेक्ट्रेट मे सुबह से शाम तक गहमा गहमी का माहौल था. शहर के 48 वार्डों के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या मे निर्देलीय प्रत्याशियों ने भी नामाकंन दाखिल किया है. कलेक्ट्रेट में बनाये गये निर्वाचन शाखा मे खास सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

दुर्ग : कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशियों ने सामूहिक रुप से विधायक अरुण वोरा की अगुआई में नामांकन दाखिल किया. विधायक वोरा ने जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि भले ही प्रत्याशियों की सूची आने में देर हुई हैं पर हमारी लिस्ट में जीतने वाले को ही टिकट दिया गया है.

धमतरी: भाजपा की सूची जारी होने के बाद गुरूवार को सभी प्रत्याशियों ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की लेकिन संभावित दावेदारों ने शुक्रवार को अंतिम दिवस सुबह से ही रिटर्निग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन फॉर्म जमा किए.

महासमुंद: भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया और रैली निकालकर दोनों ही पार्टी के पार्षद एक साथ अपना नामांकन जमा करने पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी विधायक विनोद चंद्राकर के साथ और भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर के साथ नजर आए.

बलौदाबाजार : कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मार्गदर्शन में नगर के महामाया मंदिर में माथा टेककर कसडोल के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नगर पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष योगेश बंजारे को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर अपनी पत्नी मोनिका योगेश बंजारे को वार्ड क्रमांक 7 से नामांकन दाखिल करवाया है. इसके अलावा टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस से बागी होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष निर्मला साहू ने वॉर्ड क्रमांक 08 से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. नामांकन के आखिरी दिन नगर पंचायत कसडोल के लिए कुल 70 आवेदन दाखिल हुए.

सूरजपुर: जिले के पांच नगर निकायों के 78 वार्डों के लिए आज नामांकन फार्म जमा करने के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया. नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 वार्डो के लिए 49 अभ्यर्थीयो ने नामांकन जमा किए.



Last Updated : Dec 7, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details