छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज - Last date for withdrawal of nomination papers today

छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर में 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नाम नामांकन पत्र में मान्य है. वहीं 84 अभ्यर्थियों के नामांकन पर्चे खारिज हुए हैं. वहीं आज नाम वापसी की अंतिम तिथि है.

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज

By

Published : Dec 9, 2019, 8:24 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नाम नामांकन पत्र में मान्य है. 84 अभ्यर्थियों के नामांकन पर्चे खारिज किए गए हैं. वहीं आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

बता दें, नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब रायपुर में सबसे ज्यादा 1081 अभ्यर्थी मैदान में हैं. वहीं नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज है. जबकि आज ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी और उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा.

पढ़े: राजनांदगांव: 10 घंटे के भीतर मिला अपहृत नैतिक लुल्ला

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद रायपुर 1081, बिलासपुर जिले में 877, मुंगेली जिले में 249, जांजगीर-चांपा में 1031, कोरबा में 664, रायगढ़ में 674, सूरजपुर में 269, बलरामपुर में 247, सरगुजा में 263, कोरिया में 486, जशपुर में 267, बलौदाबाजार में 638, गरियाबंद में 262, महासमुंद में 430, धमतरी में 445, बेमेतरा में 353, दुर्ग में 697, बालोद में 496, राजनांदगांव में 622, कबीरधाम में 377, कोण्डागांव में 190, बस्तर में 246, नारायणपुर में 53, कांकेर जिले में 281, दंतेवाड़ा में 299, सुकमा में 90 और बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि में मान्य पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details