रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 2 दिन शेष बचे हैं. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 7 दिसंबर को की जाएगी और नाम निर्देश पत्र की वापसी 9 दिसंबर तक की जाएगी.
- नाम निर्देशन पत्र राजधानी रायपुर के कलेक्टर कार्यालय से लिया जा सकता है.
- नगर पालिका परिषद बिरगांव के लिए कार्यालय नगर पालिक निगम बिरगांव में.
- नगर पालिका परिषद आरंग के लिए तहसील कार्यालय आरंग में.
- नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के लिए तहसील कार्यालय नेवरा में.
- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के लिए उप तहसील गोबरा नवापारा में
- नगर पंचायत माना कैंप के लिए कार्यालय नगर पंचायत माना कैंप में.
- नगर पंचायत खरोरा हेतु उप तहसील खरोरा
- नगर पंचायत अभनपुर के लिए तहसील कार्यालय अभनपुर और नगर पंचायत कूरा के लिए कार्यालय नगर पंचायत कूरा में स्थान बनाया गया है.