रायपुर: राज्य शासन ने वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़े स्तर पर पदोन्नति सहित कई अधिकारियों का तबादला किया है. प्रशासन के जारी आदेश में विभाग में 9 पदोन्नत सहायक वन संरक्षण और उप वन मंडल अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जगह पदस्थापना दी है. इससे संबंधित आदेश मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 6 मार्च को जारी किया गया है. इसमें 80 अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
रायपुर: सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं
बता दें 5 मार्च को भी बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ था. छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों को सचिव के पद पर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री के स्वीकृति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार 6 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है. इनमें 4 डायरेक्ट आईएएस थे. साथ ही दो प्रमोटी भी शामिल थे.
छत्तीसगढ़ में लगातार फेरबदल
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार लगातार फेरबदल करती रहती है. इसमें समान्य प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक शामिल है. बीजेपी कई बार सरकार को तबादले सरकार भी कह चुकी है. हाल में हुए फेर बदल पर नजर डालें तो