छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल - कलेक्टर विजय दयारा

IAS transfer in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आज बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें कई जिलों के कलेक्टरों के नाम भी शामिल है. यह प्रशासनिक फेरबदल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

administrative reshuffle ahead assembly elections
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : Apr 25, 2023, 9:55 PM IST

रायपुर: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं कुछ आईएएस अधिकारी, जिनके पास कई विभागों का प्रभार था, उनके विभागों में कटौती की गई है. इसमें प्रसन्ना आर सहित अन्य आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के नजरिये से यह प्रशासनिक फेरबदल महत्वपूर्ण मानी जा रही है. संभावना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ दिन बाद सभी कलेक्टरों और एसपी की महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं. इस तबादले को उसी बैठक और चुनावी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.

सामान्य प्रशासन की ओर से जारी सूची में राज्य शासन ने इन्हें दी है जिम्मेदारी:

  1. रेणु पिल्लै को आईटी और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला
  2. अलरमेलमंगई डी- सचिव- सामान्य प्रशासन अकादमी
  3. अंकित आनंद- सचिव- वित्त (अतिरिक्त प्रभार)
  4. पी दयानंद- सचिव- चिकित्सा शिक्षा विभाग
  5. शम्मी आबिदी- सचिव- कौशल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
  6. मो. अब्दुक कैसर हक- आयुक्त- चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
  7. जनक प्रसाद पाठक- विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार)- आवास एवं पर्यावरण विभाग
  8. नरेंद्र दुग्गा- कलेक्टर- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
  9. रमेश कुमार शर्मा- रजिस्ट्रार- सहकारी संस्थाएं (अतिरिक्त प्रभार)
  10. चंदन कुमार- कलेक्टर- बलौदाबाजार भाटापारा
  11. रिमिजियुस एक्का- कलेक्टर- बलरामपुर रामानुजगंज
  12. संजय अग्रवाल- कलेक्टर- सूरजपुर
  13. रजत बंसल- आय़ुक्त- महात्मा गांधी नरेगा
  14. इफ्फत आरा- ओएसडी- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार)
  15. दिव्या उमेश मिश्रा- मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सीईओ राज्य कौशल अभिकरण (अतिरिक्त प्रभार)
  16. नम्रता गांधी- संचालक- आयुष
  17. जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव- स्कूल शिक्षा विभाग
  18. पी एस ध्रुव- संयुक्त सचिव- सामान्य प्रशासन विभाग
  19. विजय दयाराम के- कलेक्टर- बस्तर
  20. जयश्री जैन- उप सचिव- विमानन (अतिरिक्त प्रभार)
  21. गोपाल वर्मा- कलेक्टर- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
  22. नम्रता जैन- सीईओ जिला पंचायत- बलौदाबाजार भाटापारा
  23. विश्वदीप- सीईओ जिला पंचायत- कोरबा

रिमिजियुस एक्का होगें बलरामपुर के नए कलेक्टर: बलरामपुर जिले के नये कलेक्टर की जिम्मेदारी रिमिजियुस एक्का को दिया गया है. तत्कालीन कलेक्टर विजय दयाराम का स्थानांतरण बस्तर कलेक्टर के तौर पर किया गया है. रिमिजियुस एक्का 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details