रायपुर:सावन के तीसरे सोमवार को शहर के महादेवघाट स्थित हटकेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त यहां भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. शहर का यह मंदिर काफी पुराना और ऐतिहासिक है. खासकर सावन के महीने में इस मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इस मंदिर में मेले जैसा माहौल पूरे महीने भर रहता है. खासतौर पर सावन में पड़ने वाले सोमवार को भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है.
आज सावन सोमवार के साथ नागपंचमी भी
सावन सोमवार के साथ-साथ आज नागपंचमी का पर्व भी है, जो इस सोमवार को और भी खास बना रहा है. लगभग 125 सालों के बाद ऐसा संयोग आया है कि सावन सोमवार और नागपंचमी एक साथ पड़ा है, जिससे आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. भक्त नाग-नागिन को दूध अर्पित करने के साथ ही उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. हमारी ये परंपराएं हमें ये संदेश देती हैं कि हम सभी जीवों की, प्रकृति की रक्षा करें.
भक्त कर रहे भोले बाबा को प्रसन्न
श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के मंत्रों का जाप कर प्रसन्न कर कर रहे हैं. मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ को जल, धतूरा, बेलपत्ती, दूध, फल, फूल, आदि अर्पित करते हैं.