रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैवानियत का एक और चेहरा उजागर हुआ है. इस बार कोई नहीं बल्कि एक मकान मालिक ने किराए से रह रही युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने खीर में नशीला पदार्थ डालकर युवती को दिया. मकान मालिक पर भरोसा कर युवती ने खीर खा लिया. जिसके बाद युवती नशे में मदहोश हो गई. उसके बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी मकान मालिक ने इसका वीडियो भी बनाया.
मौका पाकर एक दिन युवती रायपुर से भागकर अपने घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद युवती ने अपने परिजनों को बताया कि उसे घर में कैद कर उसके साथ बलात्कार किया जाता था. जिसके बाद परिजनों के साथ युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो आरोपी ने युवती और उसके परिजनों की हत्या की धमकी उसे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या बेरोजगारी से बस्तर में बढ़ रहा है नक्सलवाद?
दंतेवाड़ा से रायपुर पढ़ने आई थी युवती
दंतेवाड़ा की युवती पढ़ने के लिए राजधानी रायपुर पहुंची थी. यहां पर उसने किराए का मकान तलाश किया, तो उसे साल 2013 में बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में अल्तमस सिद्दीकी ने किराए पर जगह दी. मकान मालिक का परिवार था, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है. लेकिन युवती को इस बात की जानकारी नहीं होने दी. इसी दौरान सिद्दीकी ने मौका देखकर युवती को खीर दे दिया. जिसमें नशीली चीज डाल रखी थी.