रायपुरःआमानाका क्षेत्र के अंतर्गत टाटीबंध इलाके में एक व्यक्ति के साथ जबरदस्ती घर खाली कराने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फर्जी तरीके से मकान को खरीदा गया है. जिसके बाद मकान के असली मालिक को घर से निकाला गया है.
टाटीबंध इलाके में जबरन मकान खाली कराने का मामला मालिक को जबरदस्ती निकाला घर से बाहर
रायपुर में एक घर को खाली कराने के लिए जबरदस्ती कुछ लोग घर में घुस गए. मोहल्ले में बहस करने के बाद दोनों पक्षों के लोग आमानाका पुलिस थाने पहुंचे. जहां दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दिया है. आमानाका पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
पढ़ें-सरकार के संरक्षण में भू माफिया सक्रिय : हुपेंडी
आसपास के लोगों ने बताया मालिक कौन है ?
आसपास के लोगों ने बताया कि भू-माफिया सुधीर सिंह घर के असली मालिक विनोद पांडे को घर से निकाल रहा है. शिकायत करने दोनों पक्षों के लोग गुरूवार को थाना पहुंचे. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.