लेम्बोर्गिनी ने भारत में लांच की हुराकैन ईवो सुपर स्पोर्ट्स कार - Rolls Royce
रायपुर/नई दिल्ली: इटली की स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी को भारत में 60 प्रतिशत बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने गुरुवार को भारत में 3.73 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ अपनी नई हुराकैन ईवो सुपर स्पोर्ट्स कार लॉन्च की है.
lamborghini
लेम्बोर्गिनी के शीर्ष दस वैश्विक बाजारों में अमेरिका, जापान, यूके, ग्रेटर चीन, जर्मनी, कनाडा, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और मोनाको और इटली हैं. अग्रवाल ने कहा कि लैंबोर्गिनी इंडिया ने हुराकन इवो के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं और डिलीवरी के लिए इंतजार की अवधि लगभग छह महीने होगी. हुराकन इवो मई या जून में बाजार में पहुंचना शुरू हो जाएगा.