रायपुर: तेलीबांधा स्थित केनरा बैंक से दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला (stolen from Canara Bank in Raipur) सामने आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस (Telibandha police station ) ने 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुंशी और उसका एक अन्य साथी शामिल है. तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested) है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 49 हजार 500 रुपए और सोने के जेवरात सहित दुपहिया वाहन जब्त किए हैं.
योजनाबद्ध तरीके से आरेपी देता था घटना को अंजाम
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला (Telibandha police station in charge Sonal Gwala) के मुताबिक आरोपी मुंशी योजनाबद्ध तरीके से उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया करता था. आरोपियों ने हाल ही में इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. जिसके बाद साइबर सेल और तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभात नायक और हेमंत तिवारी रायपुर के विधानसभा थाना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.