छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

रायपुर में अपराधियों कोे हौसले बुलंद है. रायपुर के कारोबारी से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. व्यापारी ने माना थाने में शिकायत की है. जिसके रिपोर्ट पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही दिल्ली रवाना होगी. (lakhs of fraud from businessman)

Raipur Mana Police Station
रायपुर माना थाना पुलिस

By

Published : Nov 10, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:31 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के कारोबारी से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार होने के बाद कारोबारी ने थाने में शिकायत की है. पुलिस ने दिल्ली की प्राइम गोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड कंपनी के संचालक दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि कारोबारी से माल खरीदने के बाद भी दिल्ली की कंपनी ने भुगतान नहीं किया. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही दिल्ली रवाना होगी. (lakhs of fraud from businessman)

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड, इस्पात कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

क्या है मामला:यह मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां सिंघल प्रालि लिमिटेड बी/137 डुमरतराई थोक अनाज मार्केट के डायरेक्टर रामअवतार अग्रवाल(57) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे बिलेट, इंगट का खरीदी ब्रिकी का काम करते है. दिल्ली की प्राइम गोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि अचिन अग्रवाल ने संपर्क कर दो गाड़ी बिलेट खरीदी का सौदा किया. सामान पहुंचने के 15 दिनों के भीतर रकम भुगतान करने का वायदा किया. अचिन ने कंपनी के मुख्य संचालक प्रदीप अग्रवाल और उनकी पत्नी गीता देवी अग्रवाल से भी मोबाइल पर बातचीत कराई. प्रदीप और गीता ने आश्वासन दिया कि सामान उपलब्ध कराने पर मुनाफा दिया जाएगा. साथ ही रायपुर में कंपनी के अधिकृत क्रय प्रमुख रहेंगें, लेकिन उन्हें फुटी कौड़ी नहीं मिली.

खाते राशि नहीं, चेक बाउंस:शिकायत के मुताबिक कारोबारी उनकी बातों पर विश्वास कर नौ फरवरी 2016 को दो ट्रकों में कुल 20 लाख रुपये का बिलेट और इंगट भिजवा दिया. 15 दिनों बाद भी सामान का भुगतान नहीं होने पर प्रदीप और गीता को काल करने पर आनाकानी करने लगे. कुछ दिनों बाद काल रीसिव करना भी बंद कर दिए. रामअवतार ने दिल्ली जाकर कंपनी के संचालकों पर दबाव बनाया तो उन्होंने दस दस लाख के दो चेक दिए. आठ दिसंबर 2016 को यूनियन बैंक आफ इंडिया समता कालोनी शाखा में चेक जमा कराने पर खाते में पर्यापत राशि‍ नहीं होने के कारण बाउंस हो गया. संचालकों को इसकी जानकारी देने के बाद भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

पुलिस धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज: माना थाना प्रभारी ने बताया कि "प्रार्थी की शिकायत के बाद पंजाबी बाग एक्टेंशन नई दिल्ली निवासी प्राइम गोल्ड सेल जेवीसी लिमिटेड के संचालक प्रदीप अग्रवाल (59) और गीता देवी (55) के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के जल्द ही टीम दिल्ली रवाना की जाएगी.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details