रायपुर:राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों को हौसले बुलंद हो गए हैं. हालात यह हैं कि अब घर में घुसकर चाकू से हमला किया जा रहा है. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां लेडी डॉन के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. आरोपी रेहान ने एक युवक के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया है. बताया जा रहा है कि युवक के गर्दन और पसली में चाकू से वार कर फरार हो गया. परिजनों गंभीर हालात में युवक को अस्पताल लेकर गए हैं. इस घटना के बाद से परिजनों के साथ ही इलाके में भी दहशत का माहौल है.
लेडी डॉन के बेटे की गुंडागर्दी, घर में घुसकर युवक पर किया चाकू से हमला - लेडी डॉन शबाना
रायपुर में गुंडे बदमाशों को हौसले चरम हैं. अब घर में घुसकर चाकू से हमला किया जा रहा है. ऐसे ही घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां लेडी डॉन के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. आरोपी रेहान ने एक युवक के घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पचपेड़ीनाका क्षेत्र से दबोच लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश, 250 से ज्यादा ट्रकों की चोरी का खुलासा
पिता की मुखबिरी के शक में चाकूबाजी: यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके की लेडी डॉन शबाना के बेटे रेहान ने शिव नगर निवासी शुभांश खां पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नाबालिग के पिता जावेद को कुछ महीने पहले ही नशीली दवाई बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रेहान को शक था कि उसके पिता की मुखबिरी शुभांश ने की है. इसी बात को लेकर वह शुभांश के घर गया और उसके ऊपर चाकू से हमला कर फरार हो गया.
लेडी डॉन दो दिन पहले हुई थी अरेस्ट:जानकारी के मुताबिक लेडी डॉन शबाना पर हाल ही में ब्याज के पैसों के नाम पर मारपीट का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले में लेडी डॉन शबाना को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. हालांकि कोर्ट से जमानत पर छूट गई है, लेकिन उसके पति जावेद खां पहले से ही नशीली दवाई बेचने के मामले में जेल में बंद है. अब उसके बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है.
घेराबंदी कर पचपेड़ीनाका में दबोचा: पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "घटना के आधे घण्टे के भीतर आरोपी रेहान को पकड़ लिया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था. जिसे टिकरापारा पुलिस ने पचपेड़ी नाका के पास घेराबंदी कर पकड़ा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.