छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लेडी डॉन की दहशत, महिला की बेरहमी से की पिटाई - टिकरापारा थाना

Raipur crime news रायपुर में एक बार फिर लेडी डॉन शबाना का आतंक देखने को मिला है. ब्याज पर पैसा चलाने वाली महिला शबाना ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित महिला की माने तो पूरा पैसा वापस देने के बाद भी शबाना उससे पैसों की मांग कर रही है.

रायपुर में लेडी डॉन की दहशत
रायपुर में लेडी डॉन की दहशत

By

Published : Nov 4, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:11 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में शुक्रवार को लेडी डॉन शबाना का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. लेडी डॉन शबाना ने काम पर जा रही महिला रेखा हेडाउ की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कर्ज और ब्याज की वसूली से जुड़ा हुआ है. पीड़िता रेखा हेडाउ के मुताबिक लेडी डॉन शबाना को कर्ज और ब्याज का पूरा पैसा पटाने के बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में टिकरापारा पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें 2 लोगों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी इस मामले में लेडी डॉन सहित 2 आरोपी फरार हैं.Lady Don brutally thrashed woman in Raipur

लेडी डॉन शबाना फरार
क्या है पूरा मामला :टिकरापारा थाना (Tikrapara Police Station) प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "टिकरापारा थाना अंतर्गत मठपुरैना के इमाम नगर की रहने वाली रेखा हेडाउ ने लेडी डॉन शबाना से कर्ज लिया था. कर्ज और ब्याज की राशि 80 हज़ार रुपये लौटाने के बाद भी लेडी डॉन ने शुक्रवार की सुबह पीड़िता जब घर से काम पर जाने के लिए निकले थी उस समय उसके साथ जमकर मारपीट की गई. 5 से 6 महिलाओं ने जमीन पर घसीटने के साथ ही उनके साथ मारपीट की और चाकू से हमला भी कर दिया गया, जिसमें पीड़िता को हल्की चोट भी आई है." टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और 2 लोग अभी भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लेडी डॉन शबाना ब्याज और शराब का अवैध कारोबार करती है. पकड़े गए महिला आरोपियों में रितु यादव और चांदनी साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेडी डॉन शबाना और जितेंद्र फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है."Raipur crime news
Last Updated : Nov 4, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details