रायपुर: कोविड-19 के शुरुआती दौर में रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए इंतजाम किए गए थे. लेकिन करीब 5 महीने बीत जाने के बाद अब रायपुर रेलवे स्टेशन में लापरवाही देखने को मिल रही है. यात्रियों को ट्रेन आने से करीबन 2 से ढाई घंटे पहले रेलवे स्टेशन बुलाया जा रहा है. लेकिन रेलवे स्टेशन के अंदर उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है. यात्री एक से डेढ़ घंटा रेलवे स्टेशन के बाहर धूप में ही बैठे हुए हैं. रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी तरह के जरूरी इंतजाम नहीं किए गए हैं.
रायपुर से दूसरे शहर यात्रा करने वाले रोहित ने बताया कि वे दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर आए हैं. उन्हें यहां से दूसरे शहर जाना था. जिसके लिए उन्हें करीब 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन आना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी उन्हें रेलवे स्टेशन के अंदर जाने नहीं दिया गया. उन्हें बाहर नीचे जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा.
कोरोना के बीच होटल इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, रायपुर में रेस्तरां में लौटने लगी रौनक