छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुली रेलवे प्रबंधन की पोल, रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए नहीं है कोई सुविधा - ट्रेनों का संचालन

त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रायपुर से भी करीब 25 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होना है. लेकिन इसके बाद भी रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Lack of facilities in Raipur railway station
जमीन पर बैठे यात्री

By

Published : Oct 20, 2020, 8:07 PM IST

रायपुर: कोविड-19 के शुरुआती दौर में रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए इंतजाम किए गए थे. लेकिन करीब 5 महीने बीत जाने के बाद अब रायपुर रेलवे स्टेशन में लापरवाही देखने को मिल रही है. यात्रियों को ट्रेन आने से करीबन 2 से ढाई घंटे पहले रेलवे स्टेशन बुलाया जा रहा है. लेकिन रेलवे स्टेशन के अंदर उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है. यात्री एक से डेढ़ घंटा रेलवे स्टेशन के बाहर धूप में ही बैठे हुए हैं. रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी तरह के जरूरी इंतजाम नहीं किए गए हैं.

रेलवे स्टेशन में व्यवस्था की कमी

रायपुर से दूसरे शहर यात्रा करने वाले रोहित ने बताया कि वे दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर आए हैं. उन्हें यहां से दूसरे शहर जाना था. जिसके लिए उन्हें करीब 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन आना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी उन्हें रेलवे स्टेशन के अंदर जाने नहीं दिया गया. उन्हें बाहर नीचे जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा.

कोरोना के बीच होटल इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, रायपुर में रेस्तरां में लौटने लगी रौनक

यात्रियों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था

रोहित ने कहा कि कम से कम यात्रियों को रेलवे स्टेशन के अंदर जाने देना चाहिए. नहीं तो बाहर बैठने की व्यवस्था ही कर देनी चाहिए. यात्री ने कहा कि यहां हम सब नीचे बैठे हुए हैं. बाहर भी न पानी की व्यवस्था है न टॉयलेट की. ऐसे में रेलवे प्रशासन को इस ओर जरूर ध्यान देना चाहिए.

रायपुर से चलाई जा रही 25 ट्रेन

त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 25 से ज्यादा जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसमें पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा, अंबिकापुर के लिए ट्रेन चलाई जा रही है. इसके बाद भी रेलवे प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details