छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव : लच्छुराम आज भरेंगे नामांकन, रेणुका और रमन रहेंगे मौजूद - नामांकन

चित्रकोट उपचुनाव के लिए दोनो पार्टियों प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान दोनों पार्टियों के दिग्गज नेजा मौजूद रहेंगे.

लच्छुराम आज भरेंगे नामांकन

By

Published : Sep 30, 2019, 8:40 AM IST

रायपुर: बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप आज यानी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा प्रत्याशी कश्यप के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राजमन बेंजाम का नाम घोषित किए जाने के बाद नामांकन दाखिल की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास पर रहेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेसी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे.

शहर के चर्च ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री समेत बस्तर के सभी विधायक नामांकन दाखिले में शामिल होंगे.

बीजेपी ने लच्छूराम कश्यप को बनाया उम्मीदवारबस्तर सांसद दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 बजे जगदलपुर पहुचेंगे और चर्च ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिले में शामिल होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details