रायपुर: बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप आज यानी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा प्रत्याशी कश्यप के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राजमन बेंजाम का नाम घोषित किए जाने के बाद नामांकन दाखिल की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास पर रहेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेसी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे.