रायपुर:कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन से लोग उबर नहीं पा रहे हैं. सरकार ने लॉकडाउन में छूट भले ही दे दी हो, लेकिन इसका असर अब तक लोगों के काम पर दिख रहा है. लॉकडाउन के दौरान काम नहीं मिलने से मजदूर खासा परेशान हैं. मजदूरों को अपना घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि मजदूर कई दिनों तक बिना खाए भूखे-प्यासे रह रहे हैं. यहां तक कि उनके बच्चों को भी दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो पा रहा है. दिहाड़ी का काम करने वाले मजदूर का हाल इस लॉकडाउन ने खस्ता कर दिया है.
लॉकडाउन ने मजदूरों की कमर तोड़ दी है. मजदूरों के घर राशन तक नहीं है. जिसकी वजह से उनके बच्चों को भूखे पेट ही सोना पड़ता है. मजदूर भी बिना कुछ खाए-पीए ही काम की तलाश में निकल जाते हैं. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सारे काम बंद हैं. जिसकी वजह से उन्हें भी काम नहीं मिल पा रहा है. 3 महीनों में मजदूरों ने कोई काम नहीं किया है. इन दिनों मजदूर जैसे तैसे खाने का जुगाड़ कर अपना परिवार चला रहे हैं.
केशकाल: क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिली जगह, भटकते रहे 46 मजदूर