छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंबई से साइकिल चलाते हुए रायपुर पहुंचे मजदूर, जल्दी घर पहुंचने की जताई इच्छा

राजधानी रायपुर में गुरुवार को मुंबई से निकले हुए कई मजदूर साइकिल से पहुंचे. 6 दिनों तक लगातार साइकिल चलाने के बाद ये मजदूर रायपुर पहुंचे, जो ओडिशा जाने के लिए निकले हैं.

raipur labourers news
मुंबई से साइकिल चलाते रायपुर पहुंचे मजदूर

By

Published : May 14, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:07 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों के हिस्से में आई है. पूरे देश के कोने-कोने से मजदूर अपने-अपने घरों की ओर जाने के लिए निकल पड़े हैं. जिसे जो साधन मिल रहा है, उसकी मदद से आगे बढ़ रहा है. वहीं कई मजदूर पैदल ही निकल पड़े हैं. मजदूर अब सिर्फ जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं. राजधानी रायपुर में गुरुवार को मुंबई से निकले हुए कई मजदूर साइकिल से पहुंचे. 6 दिनों तक लगातार साइकिल चलाने के बाद ये मजदूर रायपुर पहुंचे, जो ओडिशा जाने के लिए निकले हैं.

मुंबई से साइकिल चलाते हुए रायपुर पहुंचे मजदूर

इतने दिनों से न उन्होंने ठीक से खाना खाया, न ही उनके लिए कहीं भी रुकने का ठिकाना रहा. मजदूरों ने कहा कि वह बस अब घर पहुंचना चाहते हैं. उन्होंने मुंबई से ही साइकिल खरीदी और अपने गृहग्राम की तरफ जाने के लिए निकल पड़े. इतनी दूर का सफर साइकिल से करने के बाद भी उन मजदूरों के चेहरे पर शिकन नहीं थी, उनमें सिर्फ घर पहुंचने की ललक थी. शासन-प्रशासन की तरफ से लाख दावे किए जा रहे हैं कि मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

पढ़ें-रायपुर: अपने घर लौटे मजदूर, कहा- 'अपने गांव के आसपास रोजगार ढूंढेंगे'

लगातार परेशान हो रहे हैं मजदूर

कोरोना संकट ने मजदूरों से उनकी रोजी-रोटी छीन ली. उनके रहने का ठिकाना छीन लिया. वे दो वक्त के निवाले के मोहताज हो गए. वहीं लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूर 24 घंटे पैदल चल रहे हैं, ताकि वे घर पहुंच जाएं. इस बीच कई मजदूरों की जान भी चली गई. सरकार ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था जरूर की है, लेकिन अभी भी कई मजदूर इससे अनजान हैं और उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है.

Last Updated : May 14, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details