रायपुर:दुर्ग जिले के चरोदा में दो दिन पहले मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मजदूर मुंबई से लिफ्ट लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था लेकिन दुर्ग में तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई थी. मृतक को सीने में दर्द की शिकायत थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. मौत के बाद श्रमिक का सैंपल जांच के लिए लिया गया था.
मौत के बाद लिया गया सैंपल
श्रमिक न तो छत्तीसगढ़ का निवासी था और न ही यहां इसका इलाज चल रहा था. मृतक गोपालपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो लिफ्ट लेकर अपने राज्य लौट रहा था.
सीने में दर्द की शिकायत पर हुई मौत
24 मई को महाराष्ट्र से एक बस पश्चिम बंगाल जाने निकली, जो जीआरपी चरौदा के पास खराब हो गई. इसमें सवार एक 36 वर्षीय युवक की तबीयत खराब थी. युवक ने सीने में दर्द की शिकायत की. फिर वहीं मौके पर ही मौत हो गई. उसका सैंपल जांच के लिए AIIMS भेजा गया, जहां उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. शव का पोस्टमार्टम सुपेला के अस्पताल में किया गया है. मृतक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. उनके सैंपल आरटी-पीसीआर के लिए AIIMS भेज दिए गए हैं.
प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा मजदूर लौट चुके हैं और श्रमिकों की वापसी जारी है. छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों के भी मजदूर गुजर रहे हैं. इससे पहले भी श्रमिक हादसे का शिकार हो चुके हैं. लेकिन कोरोना से मौत का ये पहला मामला है.