छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिलतरा: स्पंज फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, कन्वेयर में फंस कर मजदूर की मौत - सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया

सिलतरा की सुनील स्पंज फैक्ट्री में घंटी मशीन के कन्वेयर में फंस कर मजदूर की मौत हो गई.

death of labour in Siltra
फैक्ट्री में मजदूर की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 10:58 PM IST

धरसीवां/रायपुर: सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया के फेस टू में मुरेठी मार्ग पर स्थित सुनील स्पंज में शनिवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घंटी मशीन के कन्वेयर में फंस कर एक मजदूर की मौत हो गई. सिलतरा चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी ने बताया कि सुनील स्पंज नामक फैक्ट्री में ठेकेदार जेपी दुबे के अधीन काम करने वाला श्रमिक लोकेश साहू घंटी मशीन में रोजाना की तरह काम कर रहा था. तभी अचानक हादसा हुआ और कन्वेयर में फंसकर उनकी मौत हो गई.

सुनील स्पंज में यह पहला हादसा नहीं

सिलतरा की सुनील स्पंज आयरन फैक्ट्री में यह कोई पहला हादसा नहीं है. इसके पहले भी सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कुछ महीने पहले ही बंकर में गिरकर आंनद गांव के एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई थी. तब क्रांति सेना ओर धरसीवां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद मृतक के परिजनों को कंपनी ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें-कोरोना की बेकाबू रफ्तार से हड़कंप, रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

बिना सुरक्षा उपकरणों के काम

इस क्षेत्र में मजदूरों के सेफ्टी के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं कराया जाता. जो सेफ्टी ऑफिसर के साथ फैक्ट्री मालिकों के साथ सांठ-गांठ को दिखाता है. जहां पर यह दुर्घटना हुई है वह घंटी मशीन बताई जा रही है. जहां पर स्लेग स्क्रीनींग का काम होता है और जिसका संचालन भी कम्पनी ने ठेके पर किसी बाहर राज्य के ठेकेदार को देकर किया जाता है. यह ठेकेदार मजदूरों के जानमाल की परवाह किए बगैर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को काम करवाती है. जब कोई दुर्घटना होती है तो उसे मजदूर की ही गलती का बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details