लखनऊ:ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत पर पलायन कर रहे मजदूरों की खबर दिखाए जाने के बाद मजदूरों तक मदद पहुंचाई है. जिसके लिए मजदूरों ने ईटीवी भारत और राज्य सरकार को शुक्रिया कहा है.
ETV भारत की खबर का असर: सीएम बघेल ने UP में छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की - chhatisgarh migrant laborers asked thankful for etv
लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के मजदूर यूपी की राजधानी लखनऊ में फंसे थे. वहीं उनके ठेकेदार ने भी कंपनी से बाहर निकाल दिया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी मदद को सामने आए हैं.
मुजफ्फरपुर: घर वापसी पर भावुक हुए मजदूर, चूम ली धरती
वहीं मजदूरों ने आज बताया कि उन्हें ईटीवी भारत की पहल से मदद मिली है. मजदूरों ने बताया कि उनकी खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही उनके जाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं आज परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी उनसे मिलने पहुंचे थे जो उनका नाम और पता नोट कर ले गए हैं.
राजधानी लखनऊ से पलायन कर छत्तीसगढ़ को निकले मजदूरों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खबर का संज्ञान लेते हुए पलायन कर रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से मदद पहुंचाई. राजधानी में फंसे हुए इन छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सरकार अब घर वापसी की तैयारियां कर रही है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र