छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news: रायपुर में दिनदहाड़े मजदूर की चाकू मारकर हत्या, राजधानी में 15 दिन में 4 मर्डर

राजधानी रायपुर में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल की शुरुआत से ही पिछले 15 दिनों में मारपीट और चाकूबाजी की रोजाना घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला रविवार का है, जहां गुढ़ियारी के कबीर चौक के पास दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.

Laborer murdered with knifes in Raipur
रायपुर में मजदूर की हत्या

By

Published : Jan 22, 2023, 8:36 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं के रहा है. मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है. इसी बीच रविवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दो युवकों के बीच के आपसी विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी है.

जांच में जुटी रायपुर पुलिस:यह मामला गुढ़ियारी के राम नगर चौकी का है, जहां कबीर चौक के पास दिहाड़ी का काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया. खून अधिक निकलने से दिहाड़ी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. उसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला है कि मृतक का इलाके के बदमाश के साथ बहस हो रही थी. इसके बाद पुलिस कुछ बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जनवरी में अब तक 4 हत्या: साल 2023 का पहला माह अभी पूरा नहीं हुआ है कि शहर में अब तक 4 हत्याएं हो गई है. इस साल की पहली हत्या मुजगहन थाना क्षेत्र में दर्ज हुई है. टेकरी गांव में मामूली बात को लेकर एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या की. इसके बाद पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके में हुए गैंगवार में 2 युवकों को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया गया था. अब चौथी हत्या गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी में दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें:Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

क्या कहते हैं अफसर:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. दो दिन पहले ही हमने 160 गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की है. गुढ़ियारी हत्या के मामले के आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details