रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं के रहा है. मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है. इसी बीच रविवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दो युवकों के बीच के आपसी विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी है.
जांच में जुटी रायपुर पुलिस:यह मामला गुढ़ियारी के राम नगर चौकी का है, जहां कबीर चौक के पास दिहाड़ी का काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया. खून अधिक निकलने से दिहाड़ी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. उसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला है कि मृतक का इलाके के बदमाश के साथ बहस हो रही थी. इसके बाद पुलिस कुछ बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
जनवरी में अब तक 4 हत्या: साल 2023 का पहला माह अभी पूरा नहीं हुआ है कि शहर में अब तक 4 हत्याएं हो गई है. इस साल की पहली हत्या मुजगहन थाना क्षेत्र में दर्ज हुई है. टेकरी गांव में मामूली बात को लेकर एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या की. इसके बाद पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके में हुए गैंगवार में 2 युवकों को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया गया था. अब चौथी हत्या गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी में दर्ज हुई है.