रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से चर्चा की.
श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से की चर्चा - chhattisgarh corona virus
नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से चर्चा की.
![श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से की चर्चा Labor Minister Shivkumar Dahria discussed with media representatives through video conferencing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6832817-205-6832817-1587130013745.jpg)
श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग से मीडिया प्रतिनिधियों से की चर्चा
मौके पर श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी भी उपस्थित रहे.