रायपुर :शंकर नगर में युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती शंकर नगर के निजी क्लीनिकल लैब में ब्लड टेस्ट कराने गई थी. युवती ने शिकायत की है कि लैब में मौजूद कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे युवती ब्लड टेस्ट कराने रायपुर के शंकर नगर निजी क्लीनिकल लैब गई थी. लैब में मौजूद कर्मचारी योगेश गिरी गोस्वामी ने ब्लड टेस्ट करते हुए युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. युवती चिल्लाते हुए लैब से बाहर निकली और छेड़छाड़ की बात लोगों को बताया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.