Chhattisgarh Mahtari: बीजेपी नेताओं को 15 साल तक छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई: कुमारी शैलजा - भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप
Chhattisgarh Mahtari छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. लगातार नेता एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 15 साल तक बीजेपी नेताओं को छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई.
बीजेपी नेताओं ने किया छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान
By
Published : Jun 27, 2023, 11:37 PM IST
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर तंज
रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हो रहे जनसंपर्क अभियान के आयोजन पर जारी किए गए पोस्टर को लेकर वह भड़क गई. उन्होंने इस पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो होने पर बीजेपी पर तंज कसा. 15 साल तक बीजेपी नेताओं को कभी छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई.
15 साल की सरकार में बीजेपी को छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई. तब ना इन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की याद आई. ना ही इन्हें छत्तीसगढ़ के गौरव की याद आई. छत्तीसगढ़ का गौरव वह तो कहीं ना कहीं विलुप्त हो चुका था. -कुमारी शैलजा, छत्तसीगढ़ कांग्रेस प्रभारी
शैलजा का भाजपा पर हमला:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा की "इनको केवल अपनी चिंता थी और 15 साल का कुशासन भाजपा ने दिया. उसके विपरीत हमारा 5 साल होने को आ रहा है. कांग्रेस पार्टी का जो शासन रहा है. हर एक नागरिक का शासन रहा है. जो यहां का गौरव है. उसकी भाजपा को कभी चिंता ही नहीं थी. आज कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों को उनका गौरव दिया है. तो पीछे पीछे भाग रहे हैं. उनकी ये आदत है. जैसे हमारी आजादी की लड़ाई में कभी भाजपा नहीं थी. लेकिन इनमें अब होड़ लगी है. कांग्रेस के कुछ नेताओं का विवाद दिखाएं, इतिहास दिखाएं, यह हमारे हैं. इनके कब हो गए. वह जिनका अपना कुछ ना हो, वह दूसरों को उठा उठा कर अपनी झोली में डालने का प्रयास कर रहे हैं."
कार्यकर्ताओं को किया चार्ज:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा की " कांग्रेस पार्टी के लोगों से लगातार बातचीत होती रहती है. आज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की गई उनके काम कार्यक्रम और बूथ स्तर पर क्या काम हो रहा उसकी जानकारी ली गई. पार्टी का वर्तमान में बूथ अभियान चल रहा है. हर बूथ पर हमारे लोग पहुंचे. वहां की लगभग कमेटियां सभी बन चुकी हैं. बारिश के बावजूद बस्तर में लोगों में बड़ा उत्साह था. शहर में नौजवानों का उत्साह देखने लायक था. एनएसयूआई के लोग आए थे. चुनाव आ रहा है और आने वाले चुनाव में कांग्रेसी लोगों तक जाएं अपने सरकार की उपलब्धियां बताएं. लोगों से संवाद करें. यह उन्हें बताया गया"
इलेक्शन मोड में कांग्रेस:कांग्रेस की दिल्ली बैठक से पहले पदाधिकारियों के कार्य विभाजन की पहल की गई है. इस कड़ी में प्रशासन का दायित्व फिर से रवि घोष को सौंपा गया है. हालांकि विधिवत आदेश जारी नहीं हुए हैं. लेकिन प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को निर्देशित किया है. प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि छोटे-छोटे परिवर्तन करने के बजाए एक साथ नई कार्यकारिणी की घोषणा तक रूकने के लिए कहा गया है. प्रदेश सचिव संयुक्त सचिव महामंत्री की सूची है और भी जो रिक्त पद हैं. उनकी भी सूची एक साथ निकाली जाएगी