रायपुर:छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर लंबे वक्त से सियासत तेज है. चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी के नेता शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. रविवार को जब कांग्रेस का घोषणापत्र रायपुर में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जारी कर रहीं थीं, तब मीडिया ने उसने उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा. शराबबंदी पर पूछे गए सवाल का जवाब देने में कुमारी शैलजा असहज हो गईं. इस दौरान मंच पर सरकार के कद्दावर मंत्री शिवकुमार डहरिया भी मौजूद थे, वो भी शराब बंदी पर सीधा जवाब नहीं देते हुए गोल मोल जवाब देते रहे. कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणापत्र में शराबबंदी को लेकर कहा था कि वो सरकार में आए तो शराबबंदी जरूर करेंगे
शराबबंदी पर सवाल,गोल-मोल जवाब: रायपुर में जहां कुमारी शैलजा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया वहीं राजनांदगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के जारी किए घोषणा पत्र को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मंत्री शिवकुमार डहरिया से सवाल पूछा कि इस बार उन्होने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी को जगह क्यों नहीं दी.