रायपुर: छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए इस बार दीपावली पर चर्चा का विषय रहे हैं. युवा कवि और नेता कुमार विश्वास ने दिवाली में छत्तीसगढ़ी दीयों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने घर में छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दिए जलाए और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ी दीयों से मनाई दीपावली
कवि कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ में बने मिट्टी और गोबर के दीयों से दिवाली मनाई. उन्होंने इसका जिक्र ट्विटर पर किया और तस्वीरें साझा की.
कुमार विश्वास ने छत्तीसगढ़ी दीयों से मनाई दीपावली
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ' शत प्रतिशत मिट्टी और गोबर से बने, प्राकृतिक रंगों से रंगे इन छत्तीसगढ़ी दीपकों से हमारी रंगोली के लोकरंग चटख हो उठे हैं'
साथ ही कुमार विश्वास ने यह भी लिखा कि 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौजन्य से आए, लोक कलाकारों के कौशल से सजे इन दीपकों ने इस दीपावली मां कौशल्या के यशस्वी पुत्र का अवध आगमन ननिहाल के दुलार से भर दिया है'
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:43 AM IST