रायपुर:आज जन्माष्टमी है. कान्हा का जन्मदिन है. आज पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी के खास मौके पर मथुरा और वृंदावन समेत पूरा देश बाल गोपाल की भक्ति में डूब जाता है और धूमधाम से उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन आप भी राधे कृष्ण (Radhe Krishna) के गीत और भजन गाकर भक्तिमय और आनंदपूवर्क जन्माष्टमी मनाएं.
इन गीतों और भजनों से कृष्णलला को प्रसन्न करें...
1.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम.
यह भी पढ़ें:इस बार जन्माष्टमी पर करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
2.
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया.
का करे यशोदा मैय्या हां, बड़ा नटखट है रे...
ढूंढें री अखियां उसे चहू ओर.
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर, ढूंढें री अखियां...
उड़ गया जैसे पुरवय्या, का करे यशोदा मैय्या हां.
बड़ा नटखट है रे...
मेरे जीवन का तू एक ही सपनाजो कोई देखे तोहे समझे वो अपना,
मेरे जीवन का तू...सब का है प्यार बंसी बजय्या, का करे यशोदा मैय्या हां.
बड़ा नटखट है रे...आ तोहे मैं गले से लगा लूं.
लागे ना किसी की नज़र, मन में छूपा लूं, आ तोहे मैं.
धूप जगत है रे ममता है छैय्या, का करे यशोदा मैय्या हां.
बड़ा नटखट है रे.
3.
आया कान्हा के जन्मदिन नाच लो रे.
जन्माष्टमी का शुभदिन नाच लो रे.
मेरे श्याम का जन्मदिन नाच लो रे.